ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय Pawan Singh : करवा चौथ पर ज्योति सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल, बोलीं– “पत्नी होने का कर्तव्य निभा रही हूं, मेरी जैसी अभागन कोई न बने” Bihar News: छपरा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू

नीतीश पर निशाने से तिलमिलाया JDU, पूछा.. BJP सरकार में शामिल नहीं है क्या?

1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Jan 2022 03:54:38 PM IST

नीतीश पर निशाने से तिलमिलाया JDU, पूछा.. BJP सरकार में शामिल नहीं है क्या?

- फ़ोटो

PATNA : नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद भाजपा और जदयू में जंग छिड़ गई. दोनों पार्टी के नेताओं की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नालंदा में जहरीली शराब से मौत मामले में भाजपा ने सीधे जेडीयू से सवाल किया है. अब इस पर जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डा. संजय जायसवाल के सवाल पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा है कि आप एक दल से सवाल क्‍यों कर रहे हैं. कार्रवाई तो सरकार करती है. सरकार में आप भी शामिल हैं.


संजय जायसवाल ने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्‍ट लिखा है. इसी पर जब जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सवालिया लहजे में पूछा कि कार्रवाई कोई दल करता है या सरकार. उनको हमारी पार्टी से सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है. लेकिन जब उन्‍होंने दल से पूछा तो इसके पीछे उनकी क्‍या मंशा है, ये तो वही जानें. 


वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी संजय जायसवाल के पोस्ट पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष क्या बोलते हैं मुझे समझ नहीं आता. जब शराबबंदी कानून बना था तो सभी ने विधायिका में संकल्प लिया था. तो अब किस बात की समीक्षा करने की बात कर रहे हैं.


नीरज कुमार ने कहा है कि शराबबंदी कानून में कोई खामी नहीं है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी से सामाजिक बदलाव आए हैं. नालंदा में संदिग्ध मौत जरूर हुई है, लेकिन बीजेपी नेताओं को पोस्टमार्टम होने तक इंतजार करना चाहिए. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से जहां अपराध में कमी आई है, वहीं कई सामाजिक बदलाव आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शराबबंदी कानून की तारीफ की है.


बता दें कि एक दिन पहले शराबबंदी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डा. संजय जायसवाल ने फेसबुक पर लिखा था. इसके बाद जदयू प्रवक्‍ता अभिषेक झा ने उनपर पलटवार कर दिया. सियासत तब और गरमा गई जब नालंदा में जहरीली शराब से लोगों की मौत की खबर आई. 


इसके बाद जायसवाल ने एक बार फिर फेसबुक पर पोस्‍ट किया है. उन्‍होंने कहा है कि जदयू  प्रवक्‍ता ने उनसे जहरीली शराब पर प्रश्‍न पूछा था. मेरा प्रश्‍न आज उस दल से है. क्‍या जिन 11 लोगों की मौत हुई है उनके पूरे परिवार को जेल भेजा जाएगा. क्‍योंकि कोई उनके सांत्‍वना देने जाता है तो आपके लिए अपराध है.