ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार चुनाव में महिलाओं का जलवा: 9% ज्यादा वोट डाल पुरुषों को पछाड़ा, रिकॉर्ड 67% मतदान पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं कर सकते: झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला Bihar Election 2025: एग्जिट पोल में NDA की बढ़त पर बोले दिलीप जायसवाल, कहा..बिहार की जनता ने एनडीए के प्रति दिखाया अटूट विश्वास Bihar Election 2025: बिहार में पहली बार 68.79% मतदान, दूसरे चरण ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान, मृतकों-घायलों के परिजनों को इतने रुपए देगी रेखा सरकार Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान, मृतकों-घायलों के परिजनों को इतने रुपए देगी रेखा सरकार Bihar Election 2025: एग्जिट पोल में NDA की बढ़त पर बोले सम्राट चौधरी, रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर एक बार NDA सरकार! Bihar Politics: मतदान खत्म होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, खड़गे को भेजी चिट्ठी Patna News: पटना में जन सुराज पार्टी के कैंप में लगी भीषण आग, पांच बाइक जलकर खाक Patna News: पटना में जन सुराज पार्टी के कैंप में लगी भीषण आग, पांच बाइक जलकर खाक

नीतीश पर हमला मामला: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, पुलिस मुख्यालय को SSP ने सौंपी जांच रिपोर्ट

1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Apr 2022 03:09:25 PM IST

 नीतीश पर हमला मामला: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, पुलिस मुख्यालय को SSP ने सौंपी जांच रिपोर्ट

- फ़ोटो

PATNA: बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले की घटना को गंभीरता से लिया गया है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। गृह विभाग के सचिव और विशेष शाखा के आईजी ने घटनास्थल का दौर कर मामले की जांच की। इस रिपोर्ट को अब पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। इस घटना की अंतिम जांच होने के बाद अब समेकित रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी जायेगी।


गौरतलब है कि पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विक्षिप्त युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर दिया था। जिसके बाद इस मामले की जांच की गयी थी। गृह विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार और विशेष शाखा के आईजी बच्चू सिंह मीणा खुद मौके पर जाकर मामले की जांच की थी।  


वही पुलिस मुख्यालय ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को जांच रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा दिया था। अब एसएसपी ने यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है। इस घटना की अंतिम जांच होने के बाद समेकित रिपोर्ट गृह विभाग को अब सौंपी जायेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले के बाद गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय काफी सतर्क है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि तीन लेयर के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए कैसे एक विक्षिप्त युवक अंदर प्रवेश कर गया और मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। इस रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होनी तय है।


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पटना के बख्तियारपुर में हमला हुआ था। एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने अचानक उनको पीछे से आकर मुक्का मार दिया था। मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। जैसे ही सुरक्षाकर्मियों की नजर उस युवक पर गई उसे कब्जे में ले लिया। युवक को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद पता चला कि युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त है। दरअसल मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी पंडित  शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे, इसी दौरान इस तरह की घटना सामने आई।


मुख्यमंत्री माल्यार्पण के बाद वहां से निकल गए। इस घटना के बाद एसएसपी और ग्रामीण एसपी समेत कई आलाधिकारी बख्तियारपुर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गये। मिली जानकारी के अनुसार युवक पहले स्टूडियो चलाता था। वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पहले भी आत्महत्या के कई प्रयास जिसमें दो मंजिला छत पर से नीचे कूदना और फांसी लगाने का प्रयास कर चुका है। हमलावार युवक की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ऊपर हमले का प्रयास करने वाले युवक पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था।