Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Jul 2020 09:41:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी आज नीतीश कुमार की भक्ति के फेरे में फंस गये. सुशील मोदी ने आज शाम ट्वीट कर चिराग पासवान पर ही हमला बोल दिया. फर्स्ट बिहार ने सुशील मोदी के ट्वीट पर खबर लिखी, इसके बाद बीजेपी से लेकर लोक जनशक्ति पार्टी में हड़कंप मच गय़ा. इसके बाद सुशील मोदी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. नये सिरे से ट्वीट कर उसमें सिर्फ आरजेडी पर हमला बोला गया.
जानिये क्या हुआ खेल -
दरअसल आज शाम सुशील मोदी ने ट्वीट किया. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा “विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएँ, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही कुछ दल चुनाव टालने के लिए दबाव बना रहे हैं.”
अमूमन सुशील मोदी आरजेडी और तेजस्वी यादव का नाम लेकर हमला करते रहे हैं लेकिन आज उन्होंने बगैर किसी का नाम लिये उन तमाम दलों को कमजोर करार दिया, जो चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं. कल ही लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में चुनाव टालने की मांग की थी. लिहाजा मैसेज ये गया कि सुशील मोदी चिराग पासवान पर हमला बोल रहे हैं.
सवाल ये भी उठने लगा कि क्या सुशील मोदी मान चुके हैं कि चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. सवाल ये उठने लगा कि क्या सुशील मोदी बीजेपी आलाकमान के इशारे पर चिराग पासवान पर हमला बोल रहे हैं या फिर खुद नीतीश कुमार के लिए प्रवक्ता का रोल निभा रहे हैं.
सुशील मोदी के ट्वीट के बाद FIRST BIHAR ने इसकी खबर आपको दी. मामला मिनटों में उपर तक पहुंच गया. लोक जनशक्ति पार्टी में प्रतिक्रिया हुई. वहीं, बीजेपी में भी खलबली मची. नतीजा ये हुआ कि सुशील मोदी ने अपना ट्वीट ही डिलीट मार दिया. उसी बात को नये सिरे से सुधार कर ट्वीट किया गया. अब सुशील मोदी ने लिखा है.
“विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएँ, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है.”
FIRST BIHAR के पास सुशील मोदी के दोनों ट्वीट का स्क्रीन शॉट है. आप खुद देखिये सुशील मोदी ने पहले क्या लिखा और जब फर्स्ट बिहार ने इस मसले पर खबर लिखी तो फिर कैसे ट्वीट डिलीट कर नये सिरे से ट्वीट किया गया. हालांकि सुशील मोदी से पहले के ट्वीट में कुछ छूट गया था तो वे दूसरा ट्वीट भी कर सकते थे. लेकिन शायद उन्हें समझ में आया कि उनके इस बयान का परिणाम क्या हो सकता है. लिहाजा उन्होंने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया.