Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT Success Story: चार बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटे हौसले, कठिन परिश्रम कर 5वीं बार में बनीं UPSC टॉपर! Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया
1st Bihar Published by: MUKESH SHRIVASTAVA Updated Wed, 29 Mar 2023 11:54:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं. बिहार के सबसे पावरफुल अधिकारियों में शुमार किये जाने वाले एस. सिद्धार्थ घंटों आम आदमी की तरह शहर में भटकते रहे. फुटपाथ पर चाय पी, गोलगप्पे खाये. कहीं रिक्शा वालों से तो कहीं नगर निगम की ओर से कचरा उठाने वालों से बात करते हुए उनसे सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान कहीं कोई बॉडीगार्ड या दूसरा सरकारी तामझाम उनके साथ नजर नहीं आया.
गया में भटकते रहे एस. सिद्धार्थ
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ की कई तस्वीरें सामने आयी है. इनमें वे आदमी की तरह टी शर्ट औऱ पायजामा पहन कर गया शहर की सडकों पर घूमते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे लोगों से मिल कर उनके सरकार के काम काज का हाल लेते रहे. एस. सिद्धार्थ ने काफी देर तक एक रिक्शे की सीट पर नहीं बल्कि पैर रखने वाले प्लेटफार्म पर बैठ कर रिक्शा वालों से बातचीत की. रिक्शा वालों को पता नहीं था कि उनसे बात कर रहा व्यक्ति बिहार का सबसे पावरफुल अधिकारी है, लिहाजा वे बगैर डर भय के अपनी बातें बताते रहे.
सडक पर घूमते डॉ एस सिद्धार्थ ने फुटपाथी गोलगप्पे से लेकर चाय तक का मजा लिया. वे एक गोलगप्पे की दुकान पर गोलगप्पा खाने के बाद उसके जग से पानी पीते दिखे. सड़क पर घूमने के दौरान उन्हें कचरा उठाने वाली नगर निगम की गाड़ी नजर आयी तो वे गाड़ी के पास पहुच कर उसे ड्राइवर और सफाईकर्मी से बात करने लगे. वे भी नहीं पहचान पाये कि किससे बात हो रही है. डॉ एस सिद्धार्थ की कुछ और तस्वीरें भी सामने आयी हैं जिनमें वे फुटपाथ पर चाय से लेकर पूडी सब्जी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें मंगलवार की है. चैती छठ के पारण के दिन सूर्य को अर्ध्य देने के बाद एस. सिद्धार्थ गया शहर में आम आदमी की तरह घंटों भटके. इसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीरें उतारी और वे वायरल हो रही हैं.
बता दें कि डॉ एस सिद्धार्थ, 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं. फिलहाल वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं. उनके पास बिहार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव की भी जिम्मेवारी है. आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने वाले एस. सिद्धार्थ बेहद काबिल अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी में डॉक्टरेट की डिग्री ली है यानि पीएचडी किया है. वे आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की भी डिग्री ले चुके हैं. सिद्धार्थ लंबे समय पर मुख्यमंत्री के सचिव रहने के साथ साथ सामान्य प्रशासन विभाग, उद्योग विभाग समेत कई और अहम विभागों की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. उससे पहले वे मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, भोजपुर और लोहरदगा जैसे जिलों में डीएम रह चुके हैं.