1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Jan 2022 04:31:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल NMCH से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें एनएमसीएच के 19 डॉक्टर भी शामिल हैं। वही पटना, गया और मुजफ्फरपुर के 8 लोग संक्रमित मिले हैं। ऐसे में अब तक एनएनसीएच के कुल 187 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गये हैं।
बता दें कि सोमवार को 153 डॉक्टरों की कोरोना जांच हुई थी जिसमें 72 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जूनियर और सीनियर डॉक्टर मिलाकर इससे पहले रविवार को 96 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये थे।
तीनों दिनों के आंकड़ों को यदि जोड़ा जाए तो एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित डॉक्टरों की संख्या अब तक कुल 187 हो गयी है। एनएमसीएच में इतनी भारी संख्या में डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने से जहां अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एनएमसीएच हॉस्पिटल के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है।