1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 23 Mar 2021 12:08:20 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पॉलिटेक्निक चौक के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गया। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को पर जमकर हंगामा मचाया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
बताया जाता कि नो इंट्री में एक हाइवा ट्रक घुस रही थी तभी इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग को ट्रक ने रौंद डाला। ट्रक के नीचे आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थिति नाजूक बतायी जा रही है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हंगामा कर रहे लोग एसपी और डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी है।