पीएम मोदी के आह्वान पर अल्पसंख्यक समुदाय आया आगे, बढ़-चढ़ कर घरों के आगे जलाए दीपक

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 05 Apr 2020 09:15:32 PM IST

पीएम मोदी के आह्वान पर अल्पसंख्यक समुदाय आया आगे, बढ़-चढ़ कर घरों के आगे जलाए दीपक

- फ़ोटो

SASARAM : पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर भी देखने को मिला। सासाराम में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी अपने घरों में दीपक, मोमबत्तियां, टॉर्च आदि जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया। इस दौरान महिलाओं को भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते देखा गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा। 

पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश आज एकजुट हुआ है तथा संकल्प लिया है कि सब मिलकर कोरोना वायरस को हराना है। यह सुंदर तस्वीर सासाराम से किया। 

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरताज हुसैन के द्वारा भी दीप जलाई गई। मोमबत्तियां तथा टोर्च की रोशनी की गई। इस दौरान घरों की बत्तियां बंद रखी गई।

अल्पसंख्यक मोर्चा के सरताज हुसैन ने बताया कि पीएम मोदी के आह्वान पर जाति- धर्म से ऊपर उठकर सभी एकजुट हो गए हैं। देश ने संकल्प लिया है कि कोरोना वायरस को पूरी तरह से भगा देना हैं।