1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 21 Sep 2020 03:36:02 PM IST
- फ़ोटो
PURNIYA : पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामबाग पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला. देखते ही देखते खबर पूरे इलाके में फैल गई और शव को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं मामले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीतेंद्र राणा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.
इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या मृतक ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.