ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर?

बिहार : पति को राशन लाने भेजकर आशिक के साथ भागी पत्नी, फिर पहुंची थाने, जानिये पूरा मामला

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 May 2021 02:23:43 PM IST

बिहार : पति को राशन लाने भेजकर आशिक के साथ भागी पत्नी, फिर पहुंची थाने, जानिये पूरा मामला

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक पत्नी अपने पति को राशन का सामान लाने भेजकर अपने आशिक के साथ फरार हो गई. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस देह व्यापार के धंधे का खुलासा करने के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस को देह व्यापार का मामला तो नहीं मिला, लेकिन एक प्रेमी युगल जरूर मिले. पूछताछ के बाद पूरे मामले का पता लग पाया. 


दरअसल, सकरा पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल मिले. पूछताछ में पता चला कि दोनों समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. युवती शादीशुदा है. युवक का उसके पति से अच्छा संबंध था इसलिए वह अक्सर ही उसके घर आता-जाता था. इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ. इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. परिवार के लोगों से छुपकर घंटों फोन पर बातें किया करते. युवती का पति जब काम पर घर से बाहर चला जाता था तो युवक किसी बहाने से मिलने घर आ जाया करता था. इस तरह संबंध और गहरा होता चला गया. बाद में दोनों ने एक साथ जीवन गुजारने का संकल्प लिया. 


इस बीच लॉकडाउन के कारण युवती के पति का काम बंद हो गया. वह घर पर ही रहने लगा. ऐसे में दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया. हालांकि फोन पर बातचीत होती थी. इस बीच साथ जीवन गुजारने के संकल्प को पूरा करने के लिए दोनों ने वहां से दूर जाने की योजना बनाई. एक ही गांव के होने के कारण वहां रहकर तो यह संभव नहीं था. प्रेम की नई दुनिया बसाने के लिए यह जरूरी था कि वे वहां से कहीं दूर चले जाएं. इतना दूर कि जहां दोनों में से किसी के स्वजन को इसकी जानकारी न हो सके.


फोन पर ही दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई. इसके अनुसार युवती ने अपने पति को राशन और अन्य जरूरी सामान लाने के लिए सुबह-सुबह ही भेज दिया. लॉकडाउन के कारण सीमित समय सीमा के अंदर ही दुकान खोलने की सरकार की घोषणा के कारण वहां भीड़ थी. उसको लाइन में लगना पड़ा. सामान लेने में काफी वक्त लग गया. इस बीच युवती ने अपने प्रेमी को इसकी सूचना दे दी. योजना के अनुसार जरूरी सामान लेकर वह तैयार थी. युवक के पहुंचते ही वह वहां से भाग गई. 


इस बारे में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह सकरा थानाध्यक्ष सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गांव में गलत धंधा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी की गई तो वहां प्रेमी युगल मिले. दोनों समस्तीपुर से भागकर यहां आए हैं. पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर इनके परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.