1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Jun 2020 12:19:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में जलजमाव का जायजा लेने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचे. मुख्यमंत्री ने वहां बनाए गए कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर का जायजा लिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे हैं.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार बचाव एवं उपचार के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है. इसी क्रम में राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इनडोर बैडमिंटन कोर्ट को 100 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है.
बता दें कि पटना में लगातार बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जलजमाव वाले इलाकों का जायजा लेने निकले. मुख्यमंत्री के साथ सरकार के अधिकारियों का बड़ा जत्था भी निकला है. मुख्यमंत्री लगातार पटना के तमाम बड़े संप हाउस और नालों का जायजा ले रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के बीच आनन-फानन में मुख्यमंत्री ने निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया और अब वह पटना के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं.सबसे पहले सीएम पटना के पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जहां उन्होंने इंडोर स्टेडियम में बने कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण किया.