1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Mar 2020 08:46:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर पटना AIIMS आ रही है, जहां एम्स के एक नर्सिंग स्टाफ को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. इस नर्सिंग स्टाफ के इनफेक्टेड होने की आशंका के बाद उसे आइसोलेट किया गया है.
एम्स सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नर्सिंग स्टाफ किसी कोरोना पेशेंट के संपर्क में आया था, जिसके बाद इंफेक्शन की आशंका को देखते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है. इस नर्सिंग स्टाफ का टेस्ट सैंपल भी लिया गया है और अब एम्स प्रबंधन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना से जिस पहले मरीज की मौत हुई थी, वह पटना एम्स में ही इलाज करा रहा था. उसकी मौत के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंप दी गई थी. बाद में एम्स प्रबंधन को उसकी रिपोर्ट मिली जिसमें मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.