पटना जाने के लिए घर से निकला था BMP का जवान, रेलवे ट्रैक पर मिला खून से सना शव

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Jul 2023 12:49:08 PM IST

पटना जाने के लिए घर से निकला था BMP का जवान, रेलवे ट्रैक पर मिला खून से सना शव

- फ़ोटो

GAYA: खबर गया से आ रही ह, जहां रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक से बीएमपी 5 के जवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना गया-पटना रेलखंड के गंगापुर गांव के पास की है।


मृतक बीएमपी 5 के जवान की पहचान जहानाबाद के हुलासगंज निवासी टीपू कुमार दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीएमपी का जवान दीपू कुमार दास पटना जाने के लिए चाकंद स्टेशन पर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि ट्रैन से गिरकर जवान की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। जवान की मौत ट्रेन से गिरकर हुई या किसी और कारण से उसकी मौत हुई है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।