1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 Oct 2022 08:40:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए LSD का मामला सामने आया है. मामला पटना की एक लड़की से जुड़ा हुआ है. पीड़िता ने पटना के कदम कुआं थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक के यूपी के रहने वाले एक लड़के ने उसके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. लड़का और लड़की दोनों मिले भी और इस दौरान लड़के ने लड़की का सेक्स वीडियो भी बना लिया. पीड़िता की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि लड़के ने इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया.
आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के टूंडला स्थित फौजीगरी का रहने वाला है. पीड़िता के मुताबिक के उन दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद लड़की उत्तर प्रदेश जाकर युवक से मुलाकात कराई. यूपी जाने के बाद उसे मालूम पड़ा कि लड़के और लड़की का धर्म अलग है. परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूसरे से मिलते रहे. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना और इसी दौरान लड़के ने वीडियो बना दी. बाद में इसी वीडियो के जरिए वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा.
पीड़िता के मुताबिक इंस्टाग्राम के जरिए 6 महीने पहले दोनों में दोस्ती हुई थी. लड़की को भरोसे में लेने के लिए लड़के ने अपनी बहन और मां से उसकी बातचीत भी करवाई थी. इसके बाद लड़की मुलाकात के लिए टूंडला चली गई थी. बाद में जब लड़के की गतिविधियों पर पीड़िता को शक हुआ तो उसने बातचीत बंद कर दी. इसके बाद युवक बातचीत बंद होने से नाराज हो गया और आत्महत्या करने की धमकी देते हुए पीड़िता को परेशान करने लगा. पुलिस को पीड़िता की तरफ से वीडियो का स्क्रीनशॉट भी दिया गया है जिससे इंटरनेट पर युवक ने अपलोड कर दिया.