1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Jan 2021 09:54:24 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने एक नया खिताब अपने नाम कर लिया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र को विश्व मौसम विज्ञान केंद्र जिनेवा ने शताब्दी मौसम वेधशाला का दर्जा दिया है. इतना ही नहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विज्ञान और संबद्ध विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक अवलोकन के दीर्घकालिक रिकॉर्ड वाले शहरों के आला क्लब में शामिल हो गया है.
बता दें कि बीते दिनों हुई 72वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में पटना के मौसम विज्ञान केंद्र को यह दर्जा दिया गया है. इस उपलब्धि के बाद पटना के मौसम वैज्ञानिकों में ख़ुशी की लहर है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि यह उपलब्धि शानदार है.
उन्होंने कहा कि यह विश्व मौसम विज्ञान केंद्र तकनीकी आयोगों, ग्लोबल क्लाइमेट ऑब्जर्विंग सिस्टम के सदस्यों और विश्व मौसम विज्ञान संगठन सचिवालय का प्रतिनिधित्व करने वाले जलवायु, मौसम और उपकरण विशेषज्ञों के बीच विमर्श और निकट सहयोग की वजह से प्राप्त हुआ है.