शिवहर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की हालत गंभीर अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत
1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Sep 2022 08:32:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है. प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचने लगे हैं. पटना में नामांकन के दौरान दिलचस्प नजारा दिखा. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने आया प्रत्याशी बार-बालाओं के साथ पहुंचा. डीजे के धुन पर लड़किया अश्लील गानों पर डांस कर रही थीं और अध्यक्ष पद का कैंडिडेट अपने समर्थकों के साथ नाचते-झूमते हुए ब्लॉक ऑफिस तक पहुंचे.
संपतचक का नजारा
पटना शहर से थोड़ी ही दूर पर संपतचक नगर पंचायत है. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के एक दावेदार बार-बालाओं के साथ डांस करते नॉमिनेशन करने पहुंचे. वे अपने घर से नामांकन कार्यालय तक जुलूस निकाल कर पहुंचे. जुलूस के आगे डीजे बज रहा था औऱ ट्रॉली में बार बालायें ठुमके लगा रही थीं. डांसर्स के साथ नामांकन करने प्रत्याशी रामेश्वर मेहता खुद को राजद नेता बताते हैं. वैसे ये चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है.
बार-बालाओं के डांस के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी रामेश्वर मेहता से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने पहले अपना विस्तृत परिचय दिया. रामेश्वर मेहता ने बताया कि वे 1974 आंदोलन के नेता रह चुके हैं. अभी वे राजद के नेता हैं और क्षेत्र में उनका काफी जनाधार है. रामेश्वर मेहता ने माना की वे डीजे औऱ बार-बालाओं के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. लेकिन उनका कहना था कि नामांकन कार्यालय से काफी पहले ही उन्होंने डीजे और डांसरों को रोक दिया था. वहां से पैदल नामांकन करने बीडीओ ऑफिस गये थे. रामेश्वर मेहता ने ये भी मानने से इंकार कर दिया कि उन्होंने किसी आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
प्रशासन को खबर नहीं
इस मामले को लेकर जब संपतचक की प्रखंड विकास पदाधिकारी मीना कुमारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय के परिसर में कोई डांस नहीं हुआ है. वैसे इसकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं कि क्या किसी प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. अगर जांच में कोई तथ्य सामने आता है तो कार्रवाई की जायेगी.
उधर गोपालपुर के थानेदार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मजिस्ट्रेट के आवेदन पर ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. थानेदार ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मजिस्ट्रेट या बीडीओ के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है.