पटना में इंटर की छात्रा ने उफनती नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF की टीम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Sep 2024 01:22:25 PM IST

पटना में इंटर की छात्रा ने उफनती नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF की टीम

- फ़ोटो

PATNA: खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां इंटर की छात्रा ने उफनती नदी में छलांग लगा दी। छात्रा के नदी में कूदने के बाद वहां मौजूद युवक भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन लड़की का कही पता नहीं चला। इसके बाद एसडीआरफ को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवती को तलाश कर रही है। घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी की है।


छात्रा की पहचान सोमर पासवान की 18 वर्षीय बेटी इंदु कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंदु किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से नाराज थी और इंदु ने पुल से अचानक पुनपुन नदी में छलांग लगा दी। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लड़की को बचाने के लिए वहां मौजूद युवक ने भी उफनती नदी में छलांग लगा दी लेकर उसे नहीं बचा सका और वह पानी के तेज बहाव में बह गई।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गौरीचक थाने की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लड़की को नदी में तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। उधर, लापता लड़की के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।