पटना में डायन बताकर महिला की हत्या, ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला

1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Mar 2020 09:59:13 PM IST

पटना में डायन बताकर महिला की हत्या, ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में एक तरफ कोरोना का संकट है  दूसरी ओर अपराध का नहीं थमना एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ताजा मामला पटना का है. जहां एक महिला को उसके ससुराल वालों ने डायन बताकर मार डाला. महिला के परिजनों का आरोप है कि लाठी-डंडे से पीट-पीटकर महिला की हत्या की गई है. 


वारदात पटना जिले के बख्तियारपुर इलाके की है. जहां सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में ससुराल वालों ने एक महिला के ऊपर डायन का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक महिला के भाई का आरोप है कि पीट-पीटकर महिला की हत्या की गई है. महिला के शरीर पर जख्म का निशान मिले हैं. सैदपुर के रहने वाले टेना पासवान ने पुलिस को बताया कि वह बथानी में काम कर रहे थे. घर लौटे तो देखे की उनकी पत्नी बेसुध पड़ी हुई थी. पट्टीदार के लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी.


उन्होंने आगे बताया कि अक्सर उसके पट्टीदार के लोग पत्नी के ऊपर डायन का आरोप लगाते थे. इधर ग्रामीण भी दबी जुबान से ओझा गुणी की चक्कर में महिला की हत्या होने की बात बता रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव सिंधु ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस सैदपुर गांव पहुंच महिला की शव बरामद कर ली है. उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.