1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Oct 2024 10:51:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पर देशभर में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम के साथ की जा रही है। पटना में भी दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महाअष्टमी के मौके पर पटना के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर माता का दर्शन किया।
लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती भी साथ थीं। बेटी के साथ लालू प्रसाद पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे और माता रानी का दर्शन कर बिहार और देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। महाअष्टमी के मौके पर लालू ने बिहार और देशवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी।
पटना का डाकबंगला चौराहा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। लालू के पूजा पंडाल में पहुंचते ही लोग राजद सुप्रीमो की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। मेला घुमने आए श्रद्धालुओं का लालू ने अभिवादन किया।