राजधानी को स्मार्ट बनाने की पहल, नगर निगम ने शुरू किया लंदन बीन डस्टबिन का यूज

1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 30 Jul 2019 12:40:57 PM IST

राजधानी को स्मार्ट बनाने की पहल, नगर निगम ने शुरू किया लंदन बीन डस्टबिन का यूज

- फ़ोटो

PATNA: पटना को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम ने पहली बार लंदन बीन डस्टबिन का इस्तेमाल शुरू किया है. पटना के वीआईपी इलाके हार्डिंग रोड, बेली रोड में सड़क किनारे लंदन बीन डस्टबिन रखा गया है. इस डस्टबिन की खासियत ये है कि इसमें कचरा डालने के बाद उसे निगमकर्मी ही निकाल सकते हैं. इसके साथ ही डस्टबिन की बनावट पर विशेष ध्यान रखा गया है. डस्टबिन में एक लॉक लगा है, जिससे कोई जानवर इस डस्टबिन में पड़े कचरों को निकाल नहीं सकता. नगर निगम की पहल पर डस्टबिन को विशेष तौर पर दिल्ली में तैयार कराया गया है. इसमें गीले और सूखे कचरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की गई है. डस्टबिन से कचरा निकालने के लिए एक ही चाभी से सड़कों पर लगे सभी डस्टबिन खोले जाएंगे और उसमें इकट्ठा कचरे को निगमकर्मी ही निकाल सकेंगे. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट