होली में ससुराल पहुंचा दामाद, पत्नी की हत्या कर हो गया फरार

1st Bihar Published by: SUMITKUMAR Updated Mon, 09 Mar 2020 05:43:12 PM IST

होली में ससुराल पहुंचा दामाद, पत्नी की हत्या कर हो गया फरार

- फ़ोटो

PATNA:  होली के मौके पर युवक अपने ससुराल गया था, लेकिन शातिर दामाद ने पत्नी की हत्या कर फरार हो गया. यह घटना नौबतपुर के कर्जा फूलचंद टोला की है.

मांग रहा था बाइक

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक शादी के समय से ही बाइक मांग रहा था. जब ससुराल से बाइक नहीं मिला तो उसने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि 2 साल पहले हमने अपनी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से अपने शक्ति अनुसार दहेज देकर धनरूआ थाना के सर्वानंद कुमार के साथ बड़े धूमधाम शादी किया था. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद से ही दहेज लोभियों ने दहेज में बाइक की मांग करने लगे उसे बार बार मारपीट करते हुए प्रताड़ित करते रहे और फिर शोभा की गला दबाकर हत्या कर दी.