Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Nov 2024 08:40:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जहां एक व्यक्ति के शव से आंख निकाले जाने के मामले को अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए दो नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने दोनों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पटना सिटी के आलमगंज थाने में केस भी दर्ज कराया गया है और मामले के दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है।
नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में एक व्यक्ति के शव से आंख निकाले जाने का मामले जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। इसको लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि आरोप बहुत गंभीर है। इसकी छानबीन की जा रही है। एक टीम गठित की गई है, जो भी रिपोर्ट सामने आएगी। हमलोग उस पर कार्रवाई करेंगे।
वहीं, इस संबंध में पटना पुलिस की ओर से बताया गया है कि नालंदा जिले के रहने वाले 24 वर्षीय फंटूश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। इसके बाद उसे घायलावस्था में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि फंटूश की मौत के बाद कथित तौर पर उसकी आंख को निकाल लिया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव की आंख निकाले जाने के बाद उस पर पट्टी बांध दिया गया है।
इस मामले में पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की आंखों के साथ छेड़छाड़ कर उसे निकाला गया है। जबकि पुलिस पूछताछ में चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह चूहों ने किया है। पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
इधर उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के 36 घंटे बाद कुमार की 15 नवंबर को रात करीब नौ बजे मौत हो गई और मौत के बाद उसकी बायीं आंख गायब थी, जबकि अस्पताल में भर्ती किए जाने की समय उसकी दोनों आंखें थी। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की और बताया कि शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। यदि मानव अंगों की तस्करी या फिर आंख को चूहा के कुतरने की बात सामने आती है तो यह काफी गंभीर मामला है। इसकी जांच होगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।