पटना: अब ट्रेनों में नहीं सुनाई देगी वेंडरों की कर्कश आवाज ‘चाय-चाय’

1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 01 Aug 2019 08:13:14 AM IST

पटना: अब ट्रेनों में नहीं सुनाई देगी वेंडरों की कर्कश आवाज ‘चाय-चाय’

- फ़ोटो

DESK: ट्रेन में यात्रा करते वक्त अब वेंडर की कर्कश आवाज ‘चाय-चाय’ से आपकी सुबह की नींद खराब नहीं होगी. पैंट्री कार के वेंडर अब अदब के साथ यात्रियों को गुड मॉर्निंग विश करेंगे और अपने प्रोडक्ट्स बेचेंगे. IRCTC ने पूर्व-मध्य रेल के सभी ट्रेनों के पैंट्री कार वेंडरों को पैसेंजर्स के साथ तहजीब के साथ पेश आने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. 25 वेंडरों की प्रशिक्षित टीम को बुधवार को दानापुर मंडल रेल प्रबंधक ने प्रमाण पत्र सौंपा. ट्रेंड वेंडर अब यात्रियों को गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग कहते हुए अभिवादन करेंगे. इसके साथ ही वेंडरों को ट्रेनिंग दी गई कि यात्रियों को खाना कैसे परोसें, उसकी शुद्धता कैसे बनाए रखें. IRCTC के रीजनल मैनेजर ने बताया कि अभी राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस के वेंडरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके बाद मेल-एक्सप्रेस के वेंडरों को भी जल्द ही ट्रेनिंग दी जाएगी. आए दिन पैंट्रीकार वेंडरों की पैसेजर्स से दुर्व्यवहार की खबरें सामने आती हैं. रेल मंत्रालय ने इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वेंडरों को तहजीब सीखाने का निर्देश दिया है.