1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 30 Aug 2019 05:30:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राजधानी में हुए 4 लाख की लूट मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने लाइनर का काम करने वाले आरोपी ड्राइवर सहित 2 लोगों को धर दबोचा है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि बाईपास थाना इलाके में बीते 7 अगस्त को हुए 4 लाख की लूट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस बड़ी वारदात को अंजाम देने में ड्राइवर ने लाइनर का काम किया था. पुलिस ने चालक को उसके एक साथी के साथ धर दबोचा है. सिटी एसपी ने आगे जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और कैश 25 हजार रूपया बरामद किया है. उनसे पूछताछ कर उनके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट