पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: नीतीश कुमार की पार्टी के कैंडिडेट ने रेंज रोवर गाड़ी से लड़कियों को बांटी बिरयानी

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: नीतीश कुमार की पार्टी के कैंडिडेट ने रेंज रोवर गाड़ी से लड़कियों को बांटी बिरयानी

PATNA: पटना यूनवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में सारी पार्टियों के छात्र संगठनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. चुनाव के लिए नॉमिनेशन का काम पूरा हो चुका है. लिहाजा उम्मीदवार अब प्रचार में जुट गये हैं. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी के कैंडिडेट ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के खर्चे को पीछे छोड़ दिया है. छात्र जेडीयू की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने आज रेंज रोवर गाड़ी से घूमकर छात्राओं को बिरयानी बांटी. बता दें कि इस चुनाव में प्रचार के लिए सिर्फ 5 हजार रूपये खर्च करने की अनुमति है. 


पटना यूनवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में छात्र जेडीयू ने आनंद मोहन को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. उनकी हैसियत देखकर ही उम्मीदवार बनाया गया है. आनंद मोहन ने प्रचार के पहले दिन ही अपनी हैसियत की नुमाइश की. वे रेंज रोवर गाड़ी में सवार होकर प्रचार करने पटना वीमेंस कॉलेज पहुंचे. रेंज रोवर गाड़ी की डिक्की बिरयानी के पैकेटों से भरी पड़ी थी. लड़कियों के बीच बिरयानी बांटी गयी और उनसे छात्र जेडीयू के उम्मीदवार आनंद मोहन को वोट देने की अपील की गयी. 


बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव में सबसे ज्यादा वोटर पटना वीमेंस कॉलेज से हैं. ऐसे में हर कैंडिडेट चाह रहा है कि वीमेंस कॉलेज में उसे ज्यादा से ज्यादा वोट मिल जाये. लिहाजा ऐसे हथकंडे पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर ही अपनाए जा रहे हैं. 


वैसे दूसरे प्रत्याशी भी अपनी हैसियत के मुताबिक छात्र-छात्राओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. एक दिन पहले एक कैंडिडेट ने वोटरों के बीच आइसक्रीम बांटी थी. वोट के लिए गोलगप्पा खिलाने की बात भी सामने आयी है. ये सब तब हो रहा है जब छात्र संघ चुनाव के प्रचार में ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रूपये खर्च किये जा सकते हैं. बिरयानी और आइसक्रीम बांटना नियमों का पूरी तरह उल्लंघन है. लेकिन सवाल ये है कि क्या यूनिवर्सिटी प्रशासन सत्ताधारी दल के उम्मीदवार के खिलाफ कोई एक्शन लेगा.