पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरी स्कॉर्पियो,10 लोगों की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 12 Jun 2023 04:14:50 PM IST

पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरी स्कॉर्पियो,10 लोगों की हालत गंभीर

- फ़ोटो

PURNEA: पूर्णिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित स्कॉर्पियों सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी और उसके बाद वह खाई में गिर गई। पेड़ में स्कॉर्पियों की टक्कर इतनी भीषण थी कि परखच्चे उड़ गये। 


स्कॉर्पियों सवार 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। जिन्हें आनन-फानन में डगरूआ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पूर्णिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।  


घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के सलामी चौक की है। जहां इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस घायलों की पहचान में जुटी है।