1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 28 Jul 2019 03:04:30 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: भले ही हम चांद पर चंद्रयान भेज रहे हों. तरक्की और विकास के तमाम दावे कर रहे हों लेकिन हकीकत यही है कि अभी भी गांवों में ज्यादा कुछ नहीं बदला. लोग अभी भी वही पुरानी सोच और मानसिकता के साथ जी रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय के सिकंदरपुर का है जहां एक महिला को डायन बताकर दर्जनों लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की है. जब महिला के बेटे और पति ने उसे बचाना चाहा तो लोगों ने उन दोनों की भी बुरी तरह पीटाई की. फिलहाल पिटाई की वजह से तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पीड़ित का परिवार पूरी तरह से डरा हुआ है और प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगा रहा है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट