1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 05 Aug 2019 03:57:47 PM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : बिहार में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले का है. जहां डायरिया के प्रकोप से 3 लोगों ली मौत हो गई है. जबकि इस बीमारी से दर्जन भर लोग ग्रसित बताये जा रहे हैं. पीड़ित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमारी की दहशत से लोग गांव छोड़कर पलायन कर रहे हैं. पूरी घटना जिले के बगहा के भैरोगंज की है. जहां हरपुर गांव में डायरिया के प्रकोप से लोग दहशत में हैं. गांव में तीन लोगों की जान चली गई है. डायरिया के प्रकोप की चपेट में आने से दर्जनों लोग बीमार बताये जा रहे हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस रोग से दहशत में जी रहे लोग गाँव छोड़ने को मजबूर हैं. लोग गांव से पलायन कर रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से गांव में इसका प्रकोप कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है. स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर जांच किया है. विभाग की ओर से दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. जांच करने पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम को गांव वालों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा. मुखिया ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि वे डायरिया के रोकथाम के लिए गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं. पश्चिम चंपारण से दीपक की रिपोर्ट