1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Wed, 02 Dec 2020 10:05:47 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सेंट्रल जेल के पास भीषण सड़क हादसे में पिकअप चालक मनोज कुमार और खलासी अजय की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार नमक लदी ट्रैक्टर और सब्जी लोडेड पिकअप के बीच आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला.
वहीं घटना कि जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना और यातायात थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मनोज और अजय के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.