1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Mon, 14 Dec 2020 10:16:35 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों में से एक दोस्त की कुंड में डूबकर मौत हो गई.घटना जमुई और मुंगेर जिला के सीमा पर स्थित भीम बांध की है. किशोर की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है.
मृतक की पहचान बेगूसराय के गाछी टोला का रहने वाला 14 साल का कृष्ण सोनी के रुप में की गई है. बताया जाता है कि कृष्ण सोनी जमुई के भछीयार स्थित अपने फूफा के घर आया हुआ था. रविवार को वह दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भीम बांध पहुंचा.
वहां मौजूद लोगों के अनुसार कृष्ण दो दोस्तों के साथ भीम बांध स्थित तालाब में स्नान करने उतरा, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की पर उसे नहीं बचाया जा सका. गर्म पानी और गहराई ज्यादा होने की वजह से बचाने वाले लोग ज्यादा देर तक पानी में नहीं रह पाए और बच्चे को नहीं ढूंढ पाए.
वहीं बच्चे की डूबने की खबर मिलते ही भीम बांध स्थित सीआरपीएफ कैंप , कोबरा कैंप के बटालियन मौके पर पहुंचे और जेसीबी द्वारा तालाब को काटकर पानी निकाला, लेकिन कृष्ण को नहीं बचा सके.
आपको बता दें कि भीम बांध जमुई- मुंगेर और आसपास के जिलों में काफी प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है. दिसंबर माह और जनवरी माह में वहां पर पर्यटकों का मेला लगा रहता है.