पीड़िता की हालत देख रो पड़ी दिलमणि मिश्रा, DMCH में धरना पर बैठीं

1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Dec 2019 04:18:14 PM IST

पीड़िता की हालत देख रो पड़ी दिलमणि मिश्रा, DMCH में धरना पर बैठीं

- फ़ोटो

DARBHANGA:अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है।  बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा प्रशासन के रवैये से नाराज होकर  डीएमसीएच में धरना पर बैठ गयी हैं। अधिकारियों को फोन करने के बावजूद वे मौके पर नहीं पहुंचे। 

आज दरभंगा में 5 वर्ष की बच्ची के साथ हुई बलात्कार की घटना की जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष ने वहां के डीएम को  फोन लगाया तो अधिकारी महोदय ने बात करने से ही मना कर दिया ।वहीं मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि आज रविवार है मैं नहीं आ सकता ।

डीएमसीएच पहुंची दिलमणि मिश्रा पीड़िता की दयनीय स्थिति को देखकर रो पड़ी।  उन्होनें कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा पीड़िता के इलाज की पूरी  व्यवस्था नहीं की जाती मैं यही बैठी रहूंगी चाहे कितना भी दिन गुजर जाए।