1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 15 Sep 2019 05:34:41 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया में पिंडदान करने के लिए पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो चुकी है. अपने पितरों को पिंडदान करने लाखों पिंडदानी गया पहुंच चुके हैं. इसी सिलसिले में जम्मू और कश्मीर से 140 तीर्थयात्रियों का दल गया पहुंचा है. शहर के सीताकुंड पिंडवेदी पर इन तीर्थयात्रियों ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. इस दल के मुखिया मदन लाल शर्मा ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए अच्छी व्यवस्था की है. जम्मू और कश्मी से धारा 370 को हटाए जाने के फैसले के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाना बढ़िया फैसला है, और केंद्र के इस फैसले से अब सही मायने में वहां के लोगों को मुक्ति मिली है. उन्होंने कहा कि धारा 370 के हटाए जाने के बाद वो लोग अब पीओके भी जा सकते हैं. मदन लाल शर्मा ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है. कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए मदन शर्मा ने कहा कि धारा 370 के बने रहने से वो लोग उन नेताओं की मर्जी पर थे, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ अलगाववादी नेताओं की मर्जी रहने पर ही मिल पाता था. गया से पंकज की रिपोर्ट