1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 12 Sep 2019 05:54:49 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: 15 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की गुरुवार से शुरुआत हो गई. सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने विष्णुपद मंदिर के विष्णुद्वार पर नारियल फोड़कर इस मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा मौजूद थे. उद्घाटन के दौरान आचार्यों ने शंखनाद कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया. यह मान्यता है कि गया में पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस मेले में अपने पितरों को पिंडदान करने के लिए देश और विदेश से श्रद्धालु आते हैं और पितरों को पिंडदान करते हैं. शास्त्रों के मुताबिक भगवान श्री राम भी अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान करने गया आए हुए थे. हिंदू धर्मावलंबियों के लिए इस पितृपक्ष मेले का विशेष महत्व है. जहां हजारों की तादाद में धर्मावलंबी पहुंचकर पितरों को मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान करते हैं. गया से पंकज कुमार की रिपोर्ट