1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Mar 2022 07:43:36 PM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर सियासी गलियारों से आ रही है। बिहार बीजेपी के सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली बुलाया है। ऐसे में कई तरह की सियासी अटकलें तेज हो गई है।
23 मार्च यानि कल बिहार के BJP सांसदों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात होगी। मुलाकात के बाद पीएम मोदी सांसदों के साथ बैठकर नाश्ता करेंगे उसके बाद सुबह साढ़े 8 बजे सांसदों के साथ उनकी मीटिंग होगी।
पीएम मोदी की बिहार के बीजेपी सांसदों के साथ होने वाली इस बैठक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। इसे बिहार की वर्तमान सियासी हालत को लेकर भी देखा जा रहा है। बिहार की मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी बीजेपी सांसदों से बातचीत करेंगे।