औरंगाबाद में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 500 राउंड हुई फायरिंग, 4 नक्सली ढेर 

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 25 Jul 2019 05:42:05 PM IST

औरंगाबाद में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 500 राउंड हुई फायरिंग, 4 नक्सली ढेर 

- फ़ोटो

AURANGABAD: बड़ी खबर औरंगाबाद से जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मारे गए तीन नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. इसके साथ साथ सुरक्षाकर्मियों की टीम ने एक एके 47 राइफल, तीन इंसास, एक कार्बाइन, 303 बोर की एक राईफल और एक देशी गन बरामद किया है. https://youtu.be/7fQHh4mKYo8 बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ के दौरान करीब 5 सौ राउंड की फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक जिल के देव इलाके के सतनदिया में सीआरपीएफ,एसटीएफ और कोबरा बटालियन की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी कि इसी दौरान टीम को इलाके में नक्सलियों के भारी जमावड़े की जानकारी मिली. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी बाद में जवाबी फायरिंग में चार नक्सली ढेर हो गए. पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.   औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट