मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा, दर्जनों लोगों को बना चुका है शिकार

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 20 Aug 2019 09:40:31 PM IST

मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा, दर्जनों लोगों को बना चुका है शिकार

- फ़ोटो

NAWADA : मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है. दर्जनों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले शख्स को नवादा पुलिस ने पकरीबरामा थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शख्स को पकरीबरामा थाना इलाके के थालपोस गांव से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में युवक के पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पकरीबरामा थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने बताया कि लोगों के घरों और ऑफिस के छतों पर टेलीकॉम कंपनियों का टॉवर लगवाने के नाम पर गिरफ्तार आरोपी ठगी करता था. पुलिस ने बताया कि युवक दर्जनों लोगों को शिकार बना चुका है. गिरफ्तार युवक की पहचान थालपोस गांव के रहने वाले जयराम प्रसाद के बेटे अजित कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि शख्स एक गिरोह बनाकर लोगों से ठगी करता था. पुलिस उसके साथियों के बारे में भी उससे पूछताछ कर रही है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट