बेगूसराय: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कई हथियार सहित 4 गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 28 Jul 2019 07:14:48 PM IST

बेगूसराय: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कई हथियार सहित 4 गिरफ्तार

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस दौरान कई हथियार और हथियार बनाने के सामान भी जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी साहेबपुर कमाल थाना इलाके के डीहा गांव से हुई है. जिले के एसपी अवकाश कुमार के मुताबिक डीहा इलाके में चार अपराधी एक जगह जमा होकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जानकारी के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तार के लिए एक टीम बनायी और इस टीम ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों से हुए खुलासे के बाद पुलिस ने लखमीनियां गांव में छापेमारी की और मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के बाद पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया साथ ही हथियार बनाने वाले कई उपकरण भी बरामद किए हैं. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट