हथियार तस्कर पति-पत्नी चढ़े पुलिस के हत्थे, कार्बाइन के साथ भारी मात्रा में गोली बरामद

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 31 Jul 2019 04:09:40 PM IST

हथियार तस्कर पति-पत्नी चढ़े पुलिस के हत्थे, कार्बाइन के साथ भारी मात्रा में गोली बरामद

- फ़ोटो

MUNGER : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. इस वक्त खबर निकल कर सामने आ रही है मुंगेर से जहां हथियार तस्कर पति-पत्नी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक कार्बाइन और 40 कारतूस बरामद किया गया है. घटना जिले के कासिम बाजार थाना इलाके के बिंदवार शर्मा टोला की है. मुंगेर एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक मंडल अपनी पत्नी सिमा देवी के साथ अवैध हथियार तस्करी का धंधा कर रहा है. डीएसपी सदर शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में रात में छापेमारी कर एक कार्बाइन, दो कार्बाइन की मैगजीन तथा 30 से अधिक 7.65 mm कारतूस बरामद किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हमेशा छापेमारी करते रहती है. उसी कड़ी में पति पत्नी हथियार समेत कानून के शिकंजे में आ गए. मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट