1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 28 Jul 2019 05:27:11 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: दरभंगा पुलिस ने एक अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए सात बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जबकि उसने इन शातिर चोरों के पास से चोरी की 13 बाइक भी बरामद की है. जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच एसएसपी इस गिरोह को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था. इस टीम ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली. एसएसपी बाबू राम ने जानकारी दी कि 27 जुलाई को जिला कोर्ट के बाहर एक बाइक चोर को चाभियों के गुच्छे के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में उससे पूछताछ के दौरान उसने बताया कि शहर में बाइक चोरों का एक गैंग है जो गाड़ियों की चोरी को अंजाम देता है. उसने यह भी बताया कि चोरी की हुई बाइक को मधुबनी में बेच दिया जाता है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और सात चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. दरभंगा से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट