बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का बड़ा खुलासा, पुलिस ने छापेमारी कर हथियार किया बरामद

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 28 Jul 2019 03:50:01 PM IST

बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का बड़ा खुलासा, पुलिस ने छापेमारी कर हथियार किया बरामद

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. बेगूसराय में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस दौरान हथियार और हथियार बनाने उपकरण के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिले के बलिया थाना इलाके के लखमीनिया गांव में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर देसी हथियार, अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने उपकरण बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि ये सभी अवैध तरीके से हथियार का निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट