1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 26 Jul 2019 04:50:38 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा में सेक्स रैकेट का एक बार फिर से बड़ा खुलासा हुआ है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर से 4 लड़कियों और उनके साथ 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि इस छापेमारी के दौरान कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि लहेरी थाना इलाके के रामचन्द्रपुर मंगला में सेक्स रैकेट का काला धंधा चल रहा है. पुलिस को सूचना दी गई थी कि मंगला स्थान रोड में युवक और युवती मिलकर सेक्स रैकेट का धंधा चला रहे हैं. पुलिस ने उस जगह पर फौरन छापेमारी कर 4 लड़कियों और उनके साथ 2 लड़कों धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बिहार थाना एतवारी बाजार मोहल्ले के एक घर से छापेमारी कर 5 लड़कों के साथ एक लड़की को गिरफ्तार किया था. उस इलाके में भी लड़का-लड़की का खूब आना जाना लगा रहता था. नालंदा से राज की रिपोर्ट