पुलिस की गाड़ी ने 3 लोगों को मारी ठोकर, मौके पर मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 05 Mar 2020 03:46:39 PM IST

पुलिस की गाड़ी ने 3 लोगों को मारी ठोकर, मौके पर मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से  भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है. पुलिस की गाड़ी ने 3 लोगों को रौंद दिया है. हालांकि इस घटना में तीनों की जान बाल-बाल बची है. घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


घटना रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है. जहां करगहर थाना की गाड़ी ने करगहर बाजार के पास 3 राजगीरों को ठोकर मार दी. जिससे तीनों सड़क पर ही गिर पड़े. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों को हल्की चोटें आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी तेज गति से आ रही थी. इस दौरान अनियंत्रित होकर उसने तीन लोगों को ठोकर मार दी. 


इस घटना के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. हालांकि किसी के भी जान माल की हानि नहीं हुई है. सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे है.