पुलिस की गाड़ी ने 3 लोगों को कुचला, वैन पलटने से दारोगा भी जख्मी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Aug 2020 06:17:32 PM IST

पुलिस की गाड़ी ने 3 लोगों को कुचला, वैन पलटने से दारोगा भी जख्मी

- फ़ोटो

BETTIAH :  इस वक्त एक बड़ी खबर बेतिया से सामने आ रही है. जहां पुलिस वैन ने 3 लोगों को कुचल दिया है. जिससे अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस की गाडी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक दारोगा भी इस सड़क हादसे में जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घटना पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया इलाके की है. जहां हरदिया चौक के पास जगदीशपुर थाना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस भीषण रोड एक्सीडेंट में एक महिला समेत 3 लोगों को पुलिस वैन ने कुचल दिया है. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.


इस भीषण रोड एक्सीडेंट से नाराज स्थानीय लोगों ने बेतिया-अरेराज सड़क को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना में पुलिस की गाड़ी भी पलट गई है, जिसके कारण एक दारोगा भी जख्मी बताये जा रहे हैं. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है.