1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Dec 2021 08:33:02 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : गया शहर में लूट की एक ऐसी वारदात हुई है जो पूरी फिल्म ही नजर आती है. गया के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके जीबी रोड में अपराधियों ने एक आभूषण कारोबारी से ₹800000 की ज्वेलरी लूट ली घटना मंगलवार की है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखने को मिल सकता है कि पुलिस की पेट्रोलिंग जिप्सी के सामने ही अपराधी लूट की इस वारदात को अंजाम देकर निकल गए हैं.
गया कोतवाली थाना इलाके के जीबी रोड में एक आभूषण कारोबारी अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहा था, तभी अपराधियों ने उसे निशाना बनाया. अपराधी आभूषण कारोबारी से ज्वेलरी का बैग लेकर फरार हो गए. जिस वक्त यह घटना हुई उसी वक्त पुलिस की पेट्रोलिंग जिप्सी मौके पर पहुंची थी.
पुलिस की जिप्सी के सामने ही कारोबारी नीचे जमीन पर गिरा रहा. पीड़ित कारोबारी गोपाल प्रसाद के मुताबिक के बैग में ₹500000 की गोल्ड ज्वेलरी और ₹300000 के चांदी के आभूषण थे. अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने से ही फरार हो गए. यह सब कुछ किसी फिल्मी सीन की तरह नजर आता है.
उधर, इस घटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी मितेश कुमार का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटे हुए हैं. इसके पहले भी कोतवाली थाना इलाके से ही दो कारोबारियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस इस मामले में भी अब तक कोई एक्शन नहीं ले पाई है और अब पुलिस के सामने ही जिस तरह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.