1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Thu, 01 Jun 2023 09:49:41 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA: बिहार के नालंदा जिले में शराब माफियाओं ने घर पर चढ़कर फायरिंग किया और मारपीट कर मां बेटे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं को शक था कि दोनों पुलिस के मुखबिर है.
यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के चकदिलावर गांव का है. घायल सजन कुमार और सुधा देवी शामिल है. जख्मी लोगों ने बताया कि बीती रात चकदिलावर गांव में दीपनगर थाना पुलिस द्वारा शराब को लेकर छापेमारी किया था. जहां से शराब की बरामदगी हुई थी. पुलिस के जाने के बाद शराब माफियाओं द्वारा घर पर चढ़कर 2 राउंड फायरिंग किया और उसके बाद मारपीट कर मां बेटे को जख्मी कर आरोप लगाया की दोनों पुलिस के मुखबिर है और पुलिस को बुलाकर गांव में छापेमारी कराया है.
बताते चलें कि शराबबंदी होने के बावजूद भी दीपनगर थाना क्षेत्र के चकदिलावर गांव में अवैध शराब की छिलाई हो रही थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया था. इसी खुन्नस में सजन के घर पर चढ़कर गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल दोनों जख्मी को इलाज के लिए बिहार सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है.