Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 May 2021 07:21:48 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहारशरीफ शहर में बीच सड़क पर राजद के एक नेता की पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. नेता जी बिना मास्क लगाये सड़क पर घूम रहे थे. पुलिस के जवानों ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. वीडियो वायरल हुआ तो मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का एलान किया है.
मोबाइल के कैमरे में कैद हुआ वाकया
बिहारशऱीफ में राजद के नेता चिटू यादव की पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. चिटू यादव बिहारशरीफ महानगर राजद के उपाध्यक्ष हैं. वीडियो शहर के कटरा पर मोहल्ले का बताया जा रहा है. इसमे दिख रहा है बाइक से गश्त कर रहे पुलिस जवान आऱजेडी नेता को पीट रहे हैं. बाद में झड़प भी हुई औऱ तब पुलिस के जवान वहां से निकल गये.
वीडियो में दिख रहा है कि बाइक से गश्त कर रहे पुलिस जवान एक युवक को अपनी बाइक पर जबरन बिठाने की कोशिश कर रहे हैं. युवक उनकी पकड़ से छूटने की कोशिश करता है. इस दौरान उसकी पुलिस जवानों से हाथापाई भी होती है फिर वर्दीधारी जवान उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं. इस बीच स्थानीय लोग वहां पहुंच जाते हैं औऱ पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करने लगते हैं. तब पुलिस जवान वहां से भाग खडे होते हैं.
पुलिस औऱ राजद नेता के अलग अलग तर्क
राजद नेता की पिटाई करने वाले पुलिस जवानों की पहचान हो गयी है. उनसे जब घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने राजद नेता पर आरोप लगाये. पुलिस जवानों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राजद नेता सड़क पर बिना मास्क लगाये घूम रहे थे. जब पुलिस ने रोक कर पूछताछ की तो बदतमीजी से जवाब देना शुरू कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने पूछा क्या शराब पीकर घूम रहे हो तो उसने कहा कि हां शराब पीकर घूम रहा हूं जो करना है कर लो. तब उसे पकड कर थाने ले जाया जा रहा था लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से वह भाग निकला.
उधर राजद नेता ने कहा कि पुलिस झूठा आऱोप लगा कर अपनी करतूत को छिपाने में लगी है. राजद नेता चिटू यादव ने स्वीकार किया कि वे बिना मास्क घूम रहे थे. नेता ने कहा कि अगर उन्होंने गलती की थी तो पुलिस को फाइन करना चाहिये था. लेकिन पुलिस ने बीच सड़क पर पिटाई करना शुरू कर दिया.
राजद नेता की पिटाई का मामला तूल पकड रहा है. इसके बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आय़े हैं. टाउन डीएसपी शिब्ली नोमानी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जायेगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.