बाढ़ के पानी में डूबा थाना, नाव के सहारे थाने पहुंच रहे हैं दारोगा जी

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 19 Jul 2019 03:18:03 PM IST

बाढ़ के पानी में डूबा थाना, नाव के सहारे थाने पहुंच रहे हैं दारोगा जी

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार में भीषण बाढ़ का कहर कई जिलों में देखने को मिल रहा है. बूढ़ी गंडक नदी के बढ़े जलस्तर के कारण मुजफ्फरपुर जिले में लोगों की परेशानी देखी जा रही है. इससे दर्जन भर गांवों में मुसीबत बढ़ गई है. मुजफ्फरपुर के एक थाने में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके कारण पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. https://www.youtube.com/watch?v=X_k3VurEYZg जिले के अहियापुर थाना में पानी घुस जाने के कारण दारोगा को नाव खेवकर थाना पहुंचना पड़ रहा है. थाने में आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. इस थाना से मुजफ्फरपुर से दरभंगा, सीतामढ़ी होते हुए नेपाल, पटना और चंपारण को जानेवाली नेशनल हाइवे इस थाने के इलाके से होकर गुजरती है. इन सड़कों पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है. आलम यह है कि पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर आने के नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बाढ़ के पानी को देखकर पुलिस वालों में बेचैनी बढ़ गयी है. गांव के कई लोगों ने इलाके से दूर शरण ले लिया है. सूबे के कई जिलों में बहनेवाली सभी नदियां उफान पर हैं. कोसी, गंगा, बागमती और गंडक नदी में पानी कम होने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अहियापुर थाना के बेसमेंट में पानी लग गया है. उम्मीद है कि दो तीन दिनों में राहत मिल जाएगी.