1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 18 Aug 2019 12:01:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : सूबे में पुलिस महकमें में सुधार को लेकर ताबड़तोड़ कोशिश की जा रही है. पुलिस मुख्यालय लगातार दागी और बेहतर काम नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर रही है. इस सिलसिले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए IG पटना ऑफिस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. यही नहीं पुलिस मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा ऑफिस में भी तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. इन सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है. यही नहीं भागलपुर IG ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों का भी तबादला किया गय है. अब यहां के भागलपुर IG ऑफिस में तैनात सभी पुलिसकर्मी बेगूसराय DIG ऑफिस में अपनी सेवा देंगे.