बिहार: पुल पर स्कूटी लगाकर नदी में कूदी महिला, घरवालों से परेशान होकर उठाया ये कदम

1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Jun 2021 04:45:13 PM IST

बिहार: पुल पर स्कूटी लगाकर नदी में कूदी महिला, घरवालों से परेशान होकर उठाया ये कदम

- फ़ोटो

VAISHALI : इस वक्त एक ताजा खबर वैशाली जिले से सामने आ रही है. एक महिला ने गंडक नदी में छलांग लगा दी. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घरवालों से परेशान होकर महिला ने ये बड़ा कदम उठाया है.


घटना नगर थाना क्षेत्र की है, जहां नया गंडक पुल पर स्कूटी खड़ी कर एक महिला नदी में छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि महिला अपने घरवालों से परेशान थी, जिसके कारण वह इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हुई. हालांकि राहत की बात ये है कि जब महिला नदी में कूदी तो वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मछुआरों की मदद से उसकी जान बचा ली.


जिस महिला ने ये कदम उठाया वह पटना के अनीसाबाद की रहने वाली बताई जा रही है. महिला ने पुलिस को बताया कि परिवारिक कलह से परेशान होकर वो ऐसा करने पर मजबूर हुई.