Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन School Fees : स्कूलों में डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का बड़ा कदम, अब UPI से होगी फीस पेमेंट; खत्म होंगी लंबी लाइनें Success Story: IFS ऑफिसर गीतिका की अनसुनी दास्तां, खुद को सोशल मीडिया से दूर कर कैसे किया कमाल? आप भी जानिए अनोखी ट्रिक Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, राघोपुर से शुरू किया चुनावी अभियान Diwali 2025: दिवाली पर सिर्फ लक्ष्मी-गणेश ही नहीं, बल्कि इन मूर्तियों को भी लाए घर; फायदे जानकर रह जाएंगे दंग Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद. शुरू होगा ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान
1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Oct 2022 07:25:52 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बीते 2 अक्टूबर से जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा किया है। जन सुराज यात्रा की फंडिंग को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि देश के 6 राज्यों के मुख्यमंत्री इस अभियान में उनकी मदद कर रहे हैं। पिछले दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि वे बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। ललन सिंह ने यात्रा पर हो रहे खर्च की सीबीआई और ईडी से जांच कराने तक की मांग कर दी थी।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि पदयात्रा को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जो खर्च हो रहा है वह उन लोगों के पास से आ रहा है जिनके लिए पिछले 10 वर्षों में उन्होंने काम किया है। उन्होंने कहा कि वे न तो सांसद हैं और ना ही विधायक। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी व्यक्ति यह कहने वाला नहीं है कि किसी से एक रुपया भी लिया हूं। पिछले 10 वर्षों में 11 चुनाव कराए हैं जिसमें से 10 में जीत हासिल हुई है। 6 राज्यों में वैसे मुख्यमंत्री हैं जिनको सीएम बनाने में हमने मदद किया है, उनसे कभी किसी से एक पैसा नहीं लिया लेकिन अब जरूरत पड़ी है तो ले रहे हैं। अब उनसे मदद ले रहें हैं और उनसे कह रहे हैं कि बिहार में एक प्रयास कर रहे हैं, उसमें मदद कीजिए।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि चुनावी रैलियों और कार्यक्रमों के लिए जो बड़े बड़े मंच बनाए जाते हैं उसमें पैसा खर्च होता है। रैलियों को लेकर जो विज्ञापन होता है उसमें खर्च होता है, लोगों को बसों में भरकर लाने में भी काफी पैसे खर्च होते हैं लेकिन जन सुराज यात्रा में ये सब तो हो नहीं रहा है। न तो हेलीकॉप्टर का कोई खर्चा है और ना ही मंच बनाया जा रहा है। सड़क के किनारे खड़े होकर लोगों से बात करते हैं। अपनी यात्रा के दौरान किसी को एक रुपया नहीं दिया है कि वे जन सुराज यात्रा में शामिल हो, इसलिए दूसरों के मुकाबले मेरा खर्च बहुत ही कम है। पदयात्रा को सुचारू तरीके से चलाने में जो खर्च आ रहा है वह उनसे मिल रहा है जिनकी चुनाव में मदद की है।
पदयात्रा का अगला पड़ाव शुरू करने से पहले प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण के पतिलार गांव स्थित हरिहर उच्च विद्यालय में ये बाते कहीं। इस दौरान पीके ने राज्य और केंद्र की सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की अधिकांश योजनाएं बस कागजों तक ही सिमटकर रह गई है और गरीब जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण सड़कों की दशा बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक वे करीब 200 गांवों को भ्रमण कर चुके हैं लेकिन गांवों में जो समस्या पहले थी वह अब भी जस की तस है।