1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Mar 2023 07:51:00 PM IST
- फ़ोटो
SARAN: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। तेजस्वी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को बर्बाद करने वाली आरजेडी आज युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का झूठा सपना दिखा रही है। लेकिन यह नहीं बता रही है कि आखिर दस लाख नौकरी वे कब देंगे?
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 साल पहले तेजस्वी यादव जैसे आदमी ने झूठा वादा किया कि 10 लाख नौकरी दे देंगे। जबकि हम सब को मालूम है कि ये लोग बिहार को बर्बाद करने वाले हैं, ये नौकरी नहीं देंगे। लेकिन उनके झूठे वादे की वजह से आज बिहार में 10 लाख नौकरी की बात हो रही है और आप भी पूछ रहे हैं कि नौकरी का वादा किया था नौकरी कब दोगे?
उन्होंने कहा कि अब तो राजद के लोग भी यह कह रहे हैं कि हम दस हजार लोगों को सर्टिफिकेट देंगे। अब नेता झूठ बोल रहा है ये सबको मालूम है, लेकिन बात मुद्दे की हो रही है ये जरूरी है। चुनाव में बात होनी चाहिए रोजगार की, फसल के दाम की यदि इन बातों की चर्चा नहीं होगी तो बिहार की स्थिति कैसे सुधरेगी? इसके लिए ही जन सुराज का अभियान चला रहें है की किसी को भी वोट दीजिए, लेकिन वोट देना है शिक्षा पर, रोजगार पर और फसल के सही दाम के नाम पर तभी बिहार की हालत सुधरेगी।